राजस्थान एसईटी भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 26 मार्च को किया जाएगा इसके लिए परीक्षा का समय सुबह 11:00 बजे से लेकर 2:00 बजे तक रहेगा 3 घंटे के लिए परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी राजस्थान स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए परीक्षा गाइडलाइन जारी कर दी गई है परीक्षा दिवस को नियत समय पर ई-एडमिट कार्ड के साथ मूल फोटो आई.डी. आधार कार्ड, वोटर आई.डी. अथवा ड्राईविंग लाइसेंस आदि फोटो पहचान पत्र के आधार पर पहचान सुनिश्चित हो जाने एवं तलाशी के उपरान्त ही परीक्षार्थी को केन्द्र में प्रवेश दिया जायेगा। मूल फोटो पहचान पत्र के बिना प्रवेश नही दिया जाएगा। परीक्षा प्रारम्भ होने के नियत समय से ठीक 1 घंटा पूर्व (प्रात: 10:00AM) पर परीक्षा केन्द्र का प्रवेश द्वार बन्द कर दिया जावेगा एवं इसके पश्चात् किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जायेगा ।
असुविधा से बचने के लिए परीक्षार्थी परीक्षा प्रारम्भ होने के लिए नियत समय से 01 घंटे 30 मिनट पहले परीक्षा केन्द्र पर अवश्य उपस्थित हो जावें, ताकि सतर्कता दल द्वारा प्रतिबंधित सामग्री बाबत उनकी तलाशी समय पर पूरी हो जाए। तलाशी के लिए पंक्तिबद्ध शांतिपूवर्क खड़े रहेंगे एवं केन्द्र परिसर में भी पूर्ण शान्ति बनाये रखेंगे। परीक्षा कक्ष में आपको परीक्षा के लिए निर्धारित समय से 30 मिनिट पूर्व ही प्रवेश दिया जायेगा। इस दौरान आपका किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार दुराचरण की श्रेणी में माना जाकर आपके विरूद्ध कार्यवाही की जा सकेगी।
ओ.एम.आर. सीट के लिए दिशा निर्देश
ओ.एम.आर. उत्तर पत्रक की निर्धारित प्रविष्टियों को भरने और उत्तर को गोला करने के लिए परीक्षार्थी को नीले अथवा काले रंग की स्याही का पारदर्शी बॉल पेन स्वयं ही लगाना होगा। अन्य किसी प्रकार का पैन लाने की अनुमति नहीं है । ओ.एम. आर. शीट में अधूरे / गलत रोल नम्बर भरने वाले दो या दो से अधिक अभ्यर्थियों द्वारा एक ही रोल नम्बर भरे जाने पर गलत रोल नम्बर भरने वाले अथवा गलत स्थान पर बैठने वाले अभ्यर्थियों को मूल्यांकन प्रक्रिया से पृथक किया जा सकेगा ।
विश्वविद्यालय के निर्देशों का उल्लघंन करने पर परीक्षार्थी के विरूद्ध उसकी परीक्षा रद्द करने और भविष्य में विश्वविद्यालय की किसी भी परीक्षा में बैठने से रोकने की दण्डात्मक कार्यवाही की जा सकती है। परीक्षार्थी को विश्विद्यालय की वेबसाइट www.ggtu.ac.in पर परीक्षा से संबंधित उपलब्ध प्रेस विज्ञप्तियों एवं निर्देशों का पालन करना होगा। ड्रेस कोड :- परीक्षार्थी के लिए निम्नानुसार ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है एवं परीक्षा में शामिल होने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित ड्रेस कोड की पालना अनिवार्य है पुरुष अभ्यर्थी आधी आस्तीन के शर्ट / टी-शर्ट, पैन्ट एवं हवाई चप्पल / स्लीपर पहनकर जायेंगे।
महिला अभ्यर्थियों के लिए दिशा निर्देश
महिला अभ्यर्थी सलवार सूट या साड़ी, आधी आस्तीन का कुर्त्ता / ब्लाउज, हवाई चप्पल / स्लीपर पहनकर एवं बालों में साधारण रबड बैण्ड लगा कर आवेंगी। परीक्षार्थियों को कुर्ता, शर्ट, ब्लाउज (पूरी आस्तीन ) आदि पहनकर एवं अपनी वेशभूषा में बड़ा बटन, किसी प्रकार के ब्रोच (जडाऊ पिन) या बैज या फूल आदि लगाकर आने की अनुमति नही होगी।
परीक्षार्थी लाख / कांच की पतली चूडियों के अलावा किसी भी प्रकार के जेवरात यथा अन्य प्रकार की चूडियां, कान की बाली (Earring) अंगूठी, ब्रासलेट पहनकर नहीं आयेंगे।
परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र में किसी भी प्रकार की घड़ी, सैण्डल, मौजे, धूप का चश्मा, बैल्ट, हैण्ड बैग, हेयर पिन, गण्डा / ताबीज, कैप / हैट, स्कार्फ स्टॉल, शॉल, मफलर पहनकर परीक्षा में शामिल नहीं होंगे। यदि किसी वस्तु को पहनकर आने में या ड्रेस कोड़ में शामिल होने के संबंध में संदेह / विवाद हो तो इस संबंध में केन्द्र पर परीक्षा से जुड़े हुए अधिकारी का निर्णय मान्य होगा ।
गृह विभाग, राजस्थान सरकार, जयपुर द्वारा जारी परिपत्र क्रमांक प.27 (14) गृह – 1 / 2008 दिनांक 04.12.2019 के अनुसार सिक्ख धर्म के अभ्यर्थियों को कडा, कृपाण एवं पगड़ी आदि धार्मिक प्रतीकों को धारण कर परीक्षा में शामिल होने हेतु अनुमति दी जावे। इस धर्म के अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र पर एक घण्टा 30 मिनिट पूर्व उपस्थित होना होगा एवं यदि इस स्क्रीनिंग दौरान किसी सिख अभ्यर्थी द्वारा उपरोक्त वर्णित प्रतीकों में कोई सन्देहास्पद उपकरण (SUSPECT DEVICE) ले जाना पाया जाये तो उसे परीक्षा हॉल में नहीं ले जाने दिया जायें।
परीक्षार्थी लाख / कांच की पतली चूडियों के अलावा किसी भी प्रकार के जेवरात यथा अन्य प्रकार की चूडियां, कान की बाली (Earring), अंगूठी, ब्रासलेट, पहनकर नही आयेंगे। परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र में किसी भी प्रकार की घंडी, सैण्डल मौजे धूप का चश्मा, बैल्ट, हैण्ड बैग, हेयर पिन, गण्डा / ताबिज कैप / हैट, स्कार्फ, शॉल, मफलर पहनकर परीक्षा में शामिल नहीं होंगे।
” यदि किसी वस्तु का पहनकर आने में या ड्रेस कोड़ में शामिल होने के संबंध में संदेह / विवाद हो तो इस संबंध मे केन्द्र पर परीक्षा से जुड़े हुए केन्द्राधीक्षक का निर्णय मान्य होगा।
परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष में आने के लिए निर्धारित सीट पर ही बैठे, अन्य सीट पर बैठने पर आपकी अनुपस्थिति दर्ज की जा सकती है एवं आपको परीक्षा देने से वंचित किया जा सकता है। परीक्षा प्रारम्भ होने के आधे घंटे पश्चात् तक एवं समाप्त होने से आधा घंटा पूर्व तक की अवधि में शौचालय व पेशाब आदि कार्य से कक्ष से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी।
परीक्षा समाप्त होने पर अभ्यर्थियों के लिए दिशा निर्देश
परीक्षा समाप्त होने पर अभिजागर को ओ. एम. आर. उत्तर पत्रक सौपनें के बाद ही परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष छोड़ने की अनुमति होगी। उत्तर लिखने से पूर्व परीक्षार्थी को प्रश्न पत्र बुकलेट और ओ.एम. आर. उत्तर पत्रक की भली-भांति जांच कर लेनी चाहिए कि दोनों का क्रमांक समान है, प्रश्न पत्र में प्रश्न संख्या 1 से अन्तिम प्रश्न संख्या तक सभी प्रश्न क्रमवार मुद्रित हैं एवं पृष्ठ संख्या 1 से अन्त तक सभी पृष्ठ सलंग्न हैं।
यदि प्रश्नपत्र एवं उत्तर पत्रक के क्रमांकों में कोई भिन्नता है या मुद्रण में कोई त्रुटि है तो परीक्षा प्रारम्भ होने के 5 मिनट की समयावधि ( 11:05 AM तक ) में प्रश्न पत्र एवं उत्तर पत्रक का दूसरा सैट अभिजागर से प्राप्त कर लें अन्यथा किसी भी त्रुटि के लिए स्वयं परीक्षार्थी की ही जिम्मेदारी होगी। परीक्षार्थी प्रश्न पत्र के प्रथम पृष्ठ एवं ओ. एम. आर. उत्तर पत्रक की मूल प्रति के प्रथम पृष्ठ और दूसरी प्रति (कार्बन प्रति) के पीछे के पृष्ठ पर उल्लेखित निर्देशों का भली-भांति अध्ययन कर लें । किसी प्रश्न के अंग्रेजी और हिन्दी अनुवाद में अन्तर होने की स्थिति में अंग्रेजी भाषा के प्रश्न-उत्तर को सही माना जायेगा ।
परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी प्रश्न-पत्र बुकलेट का कोई भी पृष्ठ या उसका हिस्सा अलग नहीं करेंगे। ऐसा करने पर विश्वविद्यालय द्वारा आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने के अलावा दण्डात्मक कार्यवाही भी की जा सकेगी।
परीक्षा सम्पन्न होने के पश्चात् प्रश्न-पत्र बुकलेट और ओ. एम. आर. उत्तर पत्रक की कार्बन प्रति साथ ले जाने की अनुमति
परीक्षार्थी को परीक्षा सम्पन्न होने के पश्चात् प्रश्न-पत्र बुकलेट और ओ. एम. आर. उत्तर पत्रक की कार्बन प्रति साथ ले जाने की अनुमति है। मूल ओ. एम. आर. शीट को परीक्षार्थी द्वारा स्वयं फाड कर अलग नहीं करना चाहिए। अन्यथा ओ. एम. आर. उत्तर पत्रक के क्षतिग्रस्त होने पर वह स्वयं उत्तरदायी होंगे। इन्हें अभिजागर स्वयं सावधानी से अलग कर एकत्रिक करेंगे।
विशेष योग्यजन जिन्हें नियमों के अन्तर्गत श्रुतिलेखक की सुविधा देय है, वे परीक्षा की नियत तिथि से तीन कार्य दिवस पूर्व केन्द्राधीक्षक को सक्षम चिकित्सा अधिकारी बोर्ड द्वारा जारी किये गये प्रमाण-पत्र के साथ इस सुविधा के लिए आवश्यक रूप से आवेदन प्रस्तुत कर दें अन्यथा सुविधा उपलब्ध कराया जाना सम्भव नहीं होगा।
ओ. एम. आर. उत्तर पत्रक में निर्धारित प्रविष्टियों / उत्तर के गोले गहरे करने के अलावा कोई भी निशान या संकेत या लिखावट लिखना दण्डनीय है। कृपया उत्तर पत्रक (ओ.एम.आर.) भरने से पूर्व उसके कार्बन प्रति पर दिये निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढ़ने के बाद ही ओ. एम. आर. शीट में प्रविष्टियां करें। ओ. एम. आर. शीट पर उत्तर में सही का निशान लगाना, आंशिक गोला भरना या गोले के अतिरिक्त पेन का छोटा या हल्का पाइन्ट भी लगाया जायेगा तो उस स्थिति में भी जवाब गलत माना जायेगा।
परीक्षा के संबंध में विभिन्न सोशल मीडिया पर किये जा रहे भ्रामक प्रचार पर विश्वास न करें। परीक्षार्थी द्वारा किसी अनुचित साधनो का उपयोग एवं अनियमित गतिविधियों में संलिप्तता पायी जाती है तो उनके विरूद्ध राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम के अध्युपाय) अधिनियम, 2022 से संख्यांक 6 के धारा 10 (1) के अन्तर्गत धारा 2 (च) (प) के अनुसार अनुचित साधनों में लिप्त पाये जाने पर 3 वर्ष तक का कारावास एवं न्यूनतम 1 लाख रूपये का दण्ड से दण्डित किया जावेगा।
इसी प्रकार धारा 10 (2) के अन्तर्गत परीक्षा षडयन्त्र में या अन्यथा धारा 2 (च) (प) में यथा परिभाषित अनुचित साधनों में लिप्त है या प्रयत्न करता है या इस अधिनियम के किन्हीं उपबंधो का उल्लंघन करने या इसके लिए दुष्प्रेरित करता है, तो वह दोनों में से किसी भांति कारावास से, जिसकी अवधि 5 वर्ष 10 वर्ष की सजा तथा 10 लाख से 10 करोड़ रूपये के दण्ड का प्रावधान है। परीक्षा में अनुचित साधनों की रोकथाम विनियम, 2016 के अन्तर्गत भी कार्यवाही की जा सकती है एवं विश्वविद्यालय नियमों के अनुसार दंण्डात्मक कानूनी कार्यवाही की जावेगी । परीक्षार्थियों के विस्तृत अनुदेश एवं ड्रेस कोड विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है जिसका अवलोकन कर पालना अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें।